जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा गुब्बारा मिला

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा मिला

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 01:08 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 01:08 AM IST

श्रीनगर, 23 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ एक गुब्बारा जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के खादिनयार में सुरक्षा बलों ने कई गुब्बारों से बंधा एक पाकिस्तानी झंडा भी जब्त किया।

पीआईए लिखा हुआ गुब्बारा कुपवाड़ा जिले के हंदवारा क्षेत्र के नौगाम में एक बागीचे में एक पेड़ के ऊपर मिला।

ये दोनों स्थान उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट स्थित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां ​​दोनों घटनाओं की जांच कर रही हैं।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष