आज से इस राज्य में राजनीतिक रैली, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक, कोरोना के कारण सरकार ने लिया फैसला

आज से इस राज्य में राजनीतिक रैली, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक, कोरोना के कारण सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी। ठाकरे ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजनीतिक आंदोलन को अगले कुछ दिनों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसमें भीड़ एकत्रित होती है।

read more: 22 फरवरी : क्लोनिंग के जरिए डॉली भेड़ का जन्म

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी राज्य में अपना सिर उठा रही है, लेकिन क्या यह एक और लहर है इसका पता आठ से 15 दिनों में चलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं हो, लेकिन यह वायरस के चक्र को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 उचित व्यवहार आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा।

read more: नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार

मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र ‘‘ढाल’’ है। ठाकरे ने कहा, ‘‘मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।’’