कोलकाता, 23 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र से आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के लौटने के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत के लोगों को हालिया संघर्ष और उभरते वैश्विक घटनाक्रमों के बारे में जानकारी होना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहल के तहत विभिन्न देशों का दौरा कर रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को देखकर मुझे खुशी हो रही है। जैसा कि मैंने लगातार कहा है, तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय हित और हमारी संप्रभुता की रक्षा को लेकर केंद्र द्वारा उठाए गए किसी भी कदम के साथ मजबूती से खड़ी है।”
ममता ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षित वापसी पर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह करती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इस महान देश के लोगों को हालिया संघर्ष और इससे उत्पन्न घटनाक्रम के बारे में सबसे पहले जानकारी पाने का अधिकार है।”
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)