नई दिल्ली: Bank will Charge 173 भारत में अब अधिकतर लोग बैंकों में लाइन लगकर नहीं, बल्कि एटीएम के जरिए पैसे निकालते हैं। एटीएम से पैसे निकालना बेहद आसान हो गया है। लेकिन बैंकों ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी है, तय लिमिट से ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक को भुगतान करना पड़ता है। इसी बीच सोशल मीडिया से खबर आ रही है कि अब ATM से 4 बार से अधिक रुपए निकाले जाने पर रुपए कटेंगे। ये रुपए खाता धारक खाता धारक की जेब से 173 रुपए कटेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: भारी बारिश के बाद कुदरत ने बरपाया कहर, एक साथ हुई इतने लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम
इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि अगर आप चार बार से अधिक एटीएम से रुपए निकालते हैं तो 173 रुपए आपकी जेब से जाएंगे। ये राशि बैंक आपसे वसूलेगा। सोशल मीडिया पर ये मैसेज को फ़ॉरवर्ड किया जा रहा है।
Bank will Charge 173 मैसेज वायरल होने के बाद भारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने इस दावे की जांच की है, जिसके बाद इसे फर्जी करार दिया है। PIB Fact Check ने इस दावे को खारिज करते हुए वायरल दावे के संबंध में जानकारी भी दी है।
PIB Fact Check ने बताया कि कोई भी खाता धारक अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन फ्री कर सकता है। पांच बार रुपए निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है। हां, महीने में पांच बार से अधिक रुपए निकाले तो फिर चार्ज देना पड़ेगा और ये चार्ज 173 रुपए न होकर सिर्फ 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन होगा।
दावा: ATM से 4 से अधिक बार पैसे निकालने पर ₹173 काटे जाएंगे। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रैन्ज़ैक्शन किए जा सकते हैं।
▶️इसके बाद अधिकतम ₹21/ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।
🔗https://t.co/nkl0LBZOHN pic.twitter.com/AAWcNxd63r
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 11, 2022