आज ही निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखें यहां

Bank Holidays List अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्ट‍ियां, 15 द‍िन बंद रहेंगे; अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

आज ही निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखें यहां

Bank Holidays For 18 Days in December

Modified Date: March 10, 2023 / 04:28 pm IST
Published Date: March 10, 2023 4:28 pm IST

Bank Holidays List: मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 पूरा होने वाला है। 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के साथ कुछ बड़े बदलाव होंगे। ये बदलाव सीधे पैसे और बैंकों से जुड़े हैं। अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही यहां छुट्टी का कैलेंडर देखकर जल्द से जल्द काम निपटा लें। सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौ‍थे शन‍िवार के अलावा रव‍िवार को भी काम नहीं करते। आपको बता दें अगले महीने अप्रैल में 15 दिन का अवकाश रहेगा। आरबीआई के आदेश के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार समेत कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश

Bank Holidays List: अप्रैल महीने में पहली छुट्टी 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक समापन से शुरू होगी। 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। पूरे महीने के दौरान बैंक के कामकाज से जुड़ी क‍िसी प्रकार की द‍िक्‍कत नहीं होगी। एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से इस दौरान काम जारी रहेगा। छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के ह‍िसाब से बदल सकती हैं।

15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays List: न‍िगोश‍िएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई (RBI) ने 1, 4, 5, 7, 14, 15, 18, 21 और 22 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा अप्रैल में 2, 9, 16 अप्रैल को 5 रविवार पड़ रहे हैं। 8 और 22 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार हैं।

 ⁠

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की ल‍िस्‍ट

1 अप्रैल 2023 (शन‍िवार): बैंक अकाउंट की सालाना क्‍लोज‍िंग
2 अप्रैल 2023 (रव‍िवार): अवकाश
4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – महावीर जयंती
5 अप्रैल, 2023 (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस
7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) – विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) – शब-ए-कद्र
21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
30 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश

ये भी पढ़ें- भरे मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करते नजर आए मंत्री जी, किया दंडवत प्रणाम, तरीका देख चौंक गईं महिला एक्ट्रेस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सर्दी-बुखार को न करें नजरअंदाज, कोरोना के बाद जान ले रहा H3N2 वायरस, अब तक 6 की मौत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...