15 days Banks will closed in august, see holiday dates

ध्यान दें.. अगस्त में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की तारीख

बैंक से संबंधित कुछ काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : August 2, 2021/2:25 pm IST

नई दिल्ली। अगस्त महीने की शुरूआत हो गई है। इस महीने अगर आप बैंक से संबंधित कुछ काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है। दरअसल अगस्त महीने में छुट्टियों के चलते पूरे 15 दिन काम नहीं होंगे।

Read More News: बेरोजगार हुआ पति, तो पत्नी ने कर लिया ससुराल छोड़ मायके जाने का फैसला, दी दहेज मामले में फंसाने की धमकी

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, ओणम समेत अन्य फेस्टीवल के अलावा कई क्षेत्रीय हॉलिडे भी अगस्त महीने में है। ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं किन तारीखों में बैंक में अवकाश घोषित रहेगा।

Read More News:  पूर्व कांग्रेस विधायक ने थामा भाजपा का दामन, रुण गोगोई की OSD रहीं बरनाली ने भी ली पार्टी की सदस्यता

 

इन तिथियों में बैंक में नहीं होंगे काम अवकाश

1 अगस्त- रविवार,
8 अगस्त- रविवार,
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण
31 अगस्त- हैदराबाद में जन्माष्टमी/कृष्ण मनाई जाएगी।

Read More News:  9 अगस्त तक लॉकडाउन, साप्ताहिक बाजार सहित कई सुविधाओं पर लगा प्रतिबंध, यहां लिया गया फैसला