Passenger bus overturned, 4 passengers died
बाराबंकी: Barabanki Accident News बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन की जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Barabanki Accident News पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात देवा थाना क्षेत्र के सैहारा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में हरदोई निवासी बैजनाथ (45), चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), आराध्या (दो) और कमलेश (46) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सूत्रों ने बताया कि वैन सवार सभी लोग हरदोई में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।