बाराबंकी (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फैक्टरी परिसर के भीतर किसी चीज में विस्फोट हुआ। यह विस्फोट सराय बराय गांव में हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अंदर कुछ ऐसा हुआ जिससे विस्फोट हुआ। उनके मुताबिक, फिलहाल मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों की तलाश का कार्य जारी है।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। दुर्घटना में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।
अयोध्या जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में पुष्टि की कि दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि पांच लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।
कुमार ने कहा, “इस फैक्टरी के पास उत्पादन और 15 किलोग्राम तक के पटाखों के भंडारण के लिए वैध लाइसेंस था। फॉरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि यह घटना कैसे घटी। यद्यपि आग बुझा ली गई है, एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।”
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अनुराग सिंह ने कहा कि इस फैक्टरी का लाइसेंस 31 मार्च 2026 तक के लिए वैध है। हमारी टीम ने दिवाली से पूर्व इस फैक्टरी का निरीक्षण किया था और तब सब कुछ दुरुस्त था।
अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों की पहचान गब्बर (35), शमसुद्दीन (32) रूप में की गई है। घायलों में लाइसेंसधारक खालिद, उसका भाई कल्लू और बशीर के अलावा सलमान और निर्मल शामिल हैं।
खालिद और कल्लू को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि निर्मल का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सलमान और बशीर का इलाज रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान