BCCI को टीम इंडिया के मैच से ज्यादा आय IPL के एक मैच से, 16347 करोड़ में बिके अधिकार

BCCI को टीम इंडिया के मैच से ज्यादा आय IPL के एक मैच से, 16347 करोड़ में बिके अधिकार

  •  
  • Publish Date - September 4, 2017 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

 

आईपीएल के टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स के लिए बोली लगाई गई और इसमें स्टार इंडिया और सोनी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. करीब 4 घंटे की माथापच्ची के बाद स्टार इंडिया ने 16, 347 करोड़ रुपए में  टीवी और डिजिटल राइट्स के अधिकार खरीद लिए। यह अधिकार वर्ष 2018 से 2022 तक की समयावधी लिए बीबीसीआई ने स्टार इंडिया के हवाले कर दिए। इस हिसाब से अब बीसीसीआई को आईपीएल के एक मैच होने वाली आय औसतन 55 करोड़ रूपए हो गई, वहीं टीम इंडिया के एक अंतराष्ट्रीय मैच से बोर्ड को 43 करोड़ रूपए का फायदा होता है। इससे पहले हर आईपीएल मैच से बीसीसीआई को 15 करोड़ को लाभ मिलता था जिसमें सीधे तीन गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।