नई दिल्ली: बीसीसीआई ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में 20 करोड़ रुपए देने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई के सीईओ ने आईपीएल के उद्घाटन समारोह को रद्द कर इसमें इस्तेमाल होने वाले 20 करोड़ रूपए आर्मी वेल्फेयर फंड में जमा करने का फैसला लिया है। बता दें पहले आईपीएल उद्घाटन समारोह के लिए 15 करोड़ रुपए का फंड तय किया गया था, लेकिन आर्मी वेल्फेयर फंड के नाम पर इसे 20 करोड़ कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होगी। शुरूआती दिन महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दोनों ही मौजूद होंगे। सूत्रों के वाले से जानकारी आ रही है कि शहीदों के परजिनों को इसी दिन बुलाने की योजना बनाई जा रही है।