पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में बीडीओ सहित चार गिरफ्तार

पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में बीडीओ सहित चार गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

जयपुर, 24 सितंबर (भाषा) भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीमों ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार देर रात एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार देर रात जयपुर-अलवर में विभिन्न जगहों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए बीडीओ नेतराम और मध्यस्थ लोकेश मीणा, कृष्णकांत मीणा व जय प्रताप सिंह को परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

परिवादी ने शिकायत दी है कि उसकी फर्म को राजगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवेल खुदाई के लिए किए गए कार्यों के लिए 14 लाख रुपये के बकाये का भुगतान किया जाना है।

परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपी लोकेश मीणा और जयप्रताप सिंह द्वारा बकाया भुगतान के एवज में कमीशन के रूप में बीडीओ नेतराम के नाम पर नौ लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए जयपुर-अलवर में एक साथ कार्रवाई करते हुए लोकेश मीणा की निशानदेही पर जयपुर में उसके बड़े भाई कृष्णकांत मीणा को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले एसीबी की तीन अलग-अलग टीमों ने आरोपी बीडीओ नेतराम, मध्यस्थ लोकेश मीणा और जय प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

भाषा

पृथ्‍वी पारुल

पारुल