Reported By: Naveen Singh
,भोपाल: Bhopal News, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह आरएसएस यानि संघ पर टिप्पणी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिग्विजय सिंह की एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने संघ को लेकर कुछ बातें लिखी हैं।
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि क्योरा पर मुझे ये चित्र मिला…बहुत ही प्रभावशाली है…किस प्रकार संघ का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना…ये संगठन की शक्ति है…जय सिया राम…।
Digvijay Singh on RSS-BJP, दिग्विजय सिंह की ये पोस्ट फिलहाल बीजेपी को हजम नहीं हो रही है। बीजेपी के प्रवक्ता शिवम शुक्ला का कहना है कि ऐसे असमाजिक लोग संघ की बुराई करते हैं, वो ये समझ लें कि संघ का काम अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाना है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि दिग्विजय सिंह का इशारा साफ है कि संघ की चरण वंदना करने वालों को पद मिलता है।
Digvijay Singh on RSS-BJP, दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने अलग-अलग मायने निकाले। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सीधे मुंह क्यों नहीं कहते कि कांग्रेस में सिर्फ एक परिवार को राज करने का अधिकार हैं। बाकी कार्यकर्ताओं को तो राज परिवार और उसका युवराज अपना गुलाम समझता हैं। समझदार कांग्रेसी कार्यकर्ता को गुलामी छोड़कर देश सेवा के लिए दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाशना चाहिए।’
Bhopal News, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप जिनको बता रहे हैं उन्होंने अपने कान बंद कर लिए हैं, जिन्हें दिखा रहे हैं उन्होंने आखें बंद कर रखी है और जिनको समझाने की कोशिश कर रहे हैं वो धृतराष्ट्र बने हुए हैं। सच को कब तक झुठलायेंगे कभी तो सच में जलना पड़ेगा, तपना पड़ेगा तब कहीं सम्मान मिलेगा राजनीति का।’
एक यूजर ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हालत के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार बताते हुए लिखा, ‘जितना फायदा आपने उन्हें दिलाया है MP में, उतना कोई नहीं दिला सकता। जय सिया राम’ जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कांग्रेस में यह असंभव हैं। काश दिग्गीराजा या सचिन पायलट एक दिन ऐसे बन जाते। Only गांधी family।’