पति-पत्नी ने टमाटर बेचकर कमा लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपये, अभी भी बाकी है 4000 क्रेट टमाटर का स्टॉक
became a millionaire by selling tomatoes
पुणे : महाराष्ट्र राज्य के पुणे में एक टमाटर किसान ने देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच टमाटर बेचकर दो करोड़ 80 लाख से अधिक की कमाई करने का दावा किया है। (became a millionaire by selling tomatoes) ईश्वर नाम के किसान का टारगेट 3।5 करोड़ रुपये कमाने का है, बताया जा रहा हैं कि उसके पास लगभग 4000 क्रेट टमाटर अभी स्टॉक है जिसे बेचना बाकी हैं।
ईश्वर गायकर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैंने एक दिन में कमाया है। मैं पिछले छह-सात वर्षों से अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर की खेती कर रहा हूं। मुझे कई बार घाटा भी हुआ है। लेकिन मैंने अपनी उम्मीदें कभी नहीं छोड़ीं। 2021 में मुझे 18-20 लाख रुपये का नुकसान हुआ लेकिन मैं रुका नहीं।”
गायकर ने इस साल 12 एकड़ ज़मीन पर टमाटर की खेती की और पहले ही ₹770 से लेकर ₹2311 प्रति क्रेट की कीमत पर लगभग 17,000 क्रेट बेच चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप अब तक ₹2।8 करोड़ की कमाई हुई है। (became a millionaire by selling tomatoes) ANI की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 3000 से 4000 क्रेट्स का स्टॉक अभी भी बचा हुआ है, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग ₹3।5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
राजधानी में 80 रुपए/किलो हुए टमाटर के दाम, एक ही दिन में बिका 10 टन टमाटर, जानें आपके शहर के रेट..

Facebook



