Khoon Ka Pyasa : पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बना खून का प्यासा! मंच पर हो रहे डांस के बीच कर दिया ये बड़ा कांड, देखें वीडियो
Khoon Ka Pyasa : बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया।
Khoon Ka Pyasa
man attacked with an ax : बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में जागरण के दौरान मंच पर हो रहे डांस को देखनें में लोग मशगूल थे, तभी एक शख्स ने मंच पर बैठे बनवारी लाल मीणा के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, लहुलुहान बनवारी को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावर की पहचान तेजराम के तौर पर हुई है, पिछले साल गेंडोली इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से तेजराम की पत्नी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी, उसे शक था कि बनवारी ने साजिशन ये दुर्घटना कराई है, तब से वह बदले की फिराक में था।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। फिलहाल आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है। डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि बुधवार को कापरेन थाने के कोडक्या निवासी रंजीत मीणा ने कोटा के निजी अस्पताल में रिपोर्ट दी थी।
उसने बताया था कि उसाका बड़ा भाई बनवारी हनुमान जयंती पर मंगलवार को बालाजी के मंदिर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गया था। रात करीब 11.15 बजे अचानक गांव के ही तेजमल गुर्जर ने कुल्हाड़ी से बनवारी मीणा के सिर पर वार किया। यह कुल्हाड़ी सिर में धंसी रह गई। बनवारी मौके पर ही खून से लथपथ हो गया, जबकि आरोपी तेजमल मौके से फरार हो गया।
अति भयावह! पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बना खून का प्यासा!
राजस्थान के बूंदी जिले में जागरण के दौरान मंच पर हो रहे डांस को देखनें में लोग मशगूल थे, तभी एक शख्स ने मंच पर बैठे बनवारी लाल मीणा के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, लहुलुहान बनवारी को गंभीर हालत में कोटा के निजी… pic.twitter.com/FmHlWE9O8q
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) April 25, 2024

Facebook



