बीड के व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर मिली राम मंदिर पर हमले की धमकी, मामला दर्ज

बीड के व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर मिली राम मंदिर पर हमले की धमकी, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 03:34 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, दो अगस्त (भाषा) अयोध्या में राम मंदिर पर हमले के बारे में एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शिरूर कासर निवासी शिकायतकर्ता सूरज गाडेकर (24) ने आरोप लगाया है कि वह 11 जुलाई को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक रील देख रहा था, तभी उसे एक अकाउंट से आपत्तिजनक संदेश आया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि इसके बाद गाडेकर की ‘इंस्टाग्राम’ उपयोगकर्ता से बात हुई, जिसने खुद को पाकिस्तान का निवासी बताया और कहा कि वह कराची में है।

शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि आरोपी ने चैट में हिंदू धर्म पर टिप्पणी की और एक ऑडियो क्लिप भेजी, जिसमें उसने अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की धमकी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब अमित

अमित