तेलंगाना में संबोधन से पहले राहुल गांधी ने पूछा- मुझे बोलना क्या है? भाजपा नेता ने शेयर किया VIDEO

भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं से घिरे हुए दिख रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले का है जिसमें राहुल गांधी नेताओं से पूछ रहे हैं कि मुझे बोलना क्या है? आज का थीम क्या है?

  •  
  • Publish Date - May 7, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

BJP leader shared Rahul Gandhi VIDEO

BJP leader shared Rahul Gandhi VIDEO: नई दिल्ली, 07 मई 2022। बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है, अमित मालवीय ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी कुछ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिख रहे हैं, वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं कि आज किस टॉपिक पर बोलना है, क्या बोलना है? राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को तेलंगाना पहुंचे हुए थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें राहुल गांधी कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ एक कमरे में दिख रहे हैं, वीडियो में राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है, “क्या बोलना है, मुझे वास्तव में क्या कहना है?” दावा किया जा रहा है कि राज्य में किसानों के एक कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक थी। इसी दौरान उनके इस बयान को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया था।

read more: Lock Upp फिनाले: आज इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, कंगना ने की इस कंटेस्टेंट की तारीफ, जानिए विजेता की प्राइस मनी

17 सेकंड के वीडियो क्लिप में राहुल गांधी को एक कुर्सी पर बैठे और अन्य नेताओं से पूछते हुए देखा जा सकता है, “आज का मुख्य विषय क्या है … क्या बिल्कुल बोलना है, मुझे वास्तव में क्या कहना है?” राहुल गांधी को वारंगल में किसानों के मुद्दों पर एक जनसभा को संबोधित करना था।

विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग पर  तंज

अमित मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और कहा, “कल (शुक्रवार), राहुल गांधी तेलंगाना में अपनी रैली से पहले पूछते हैं कि थीम क्या है, क्या बोलना है?” मालवीय ने कहा, “ऐसा तब होता है जब आप निजी विदेश यात्राओं और नाइटक्लबिंग के बीच राजनीति करते हैं”

read more: मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहता है : राशिद खान

वीडियो पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

तेलंगाना में राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने कहा कि किसी एक व्यक्ति को निशाना बनाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी एक व्यक्ति पर आपका (बीजेपी) इतना ध्यान है, तो वह व्यक्ति निश्चित रूप से आपको दुखी कर रहा है।

कलप्पा ने कहा कि भाजपा और भाजपा की सोशल मीडिया टीम राहुल गांधी के राजनीतिक नेता के रूप में विकास में योगदान दे रही है, उन्होंने ये भी कहा कि हम उन्हें (बीजेपी) धन्यवाद देते हैं और उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि इस तरह का ध्यान भविष्य में उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाने वाला है।