Jagannath Rath Yatra 2025 : जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले दर्शन के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, कल निकाली जाएगी भव्य यात्रा

Jagannath Rath Yatra 2025 : जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले दर्शन के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, कल निकाली जाएगी भव्य यात्रा

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2025 / 12:38 PM IST
,
Published Date: June 26, 2025 11:39 am IST
Jagannath Rath Yatra 2025 : जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले दर्शन के लिए बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, कल निकाली जाएगी भव्य यात्रा
HIGHLIGHTS
  • कल 27 जून 2025 को निकाली जाएगी रथ यात्रा।
  • इस दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा की जाती है।
  • आज बड़ी संख्या में लोग मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

भुवनेश्वर। Jagannath Rath Yatra 2025 : हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकाली जाती है। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 यानी कल है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। ऐसे में आज मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

Read More: YRKKH Written Update 26 June 2025: अंशुमन का नाम सुनकर अरमान को होगा शक, संजय और कृष को सताएगा इस बात का डर

बता दें कि, भगवान जगन्नाथ का मंदिर हिंदुओं के चार धाम में से एक है। जहां हर साल लाखोंं की संख्या में लोग पहुंचते हैं। वहीं कल होने वाले जगन्नाथ रथ यात्रा के पहले आज बड़ी संख्या में श्रध्दालु मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहीं रथयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। अनुमान है कि इस बार रथयात्रा में 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन को उमड़ेंगे। भक्तों की इस भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुचारु यातायात की व्यवस्था भी की है।

Read More: Gujarat Heavy Rain: मानसून बना आफत… भारी बारिश ने मचाया तांडव, तालाब में तब्दील हुई सड़कें, बने बाढ़ जैसे हालात

रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार यात्रा के दौरान 275 एआई कैमरों से निगरानी की जाएगी ये कैमरे अलग-अलग पॉइंट्स पर लगाए गए हैं और 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुरी शहर को तीन भागों में बांटा गया है, 36 पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है, यातायात प्रबंधन के लिए 39 यातायात प्रबंधन केंद्र बनाए गए हैं।

Jagannath Rath Yatra 2025 : इसी के साथ ही रथ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। जिसमें श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए 69 अस्थाई हेल्थ सेंटर, 64 एम्बुलेंस और अलग-अलग अस्पतालों में 265 बेड का इंतजाम किया गया है, साथ ही, 378 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है।