‘सिद्धरमुल्ला खान’ कहा जाना धर्मनिरपेक्षता के प्रति मेरे विश्वास पर मुहर : सिद्धरमैया

‘सिद्धरमुल्ला खान’ कहा जाना धर्मनिरपेक्षता के प्रति मेरे विश्वास पर मुहर : सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 10:15 PM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 10:15 PM IST

बेंगलुरु, सात नवंबर (भाषा) भाजपा पर चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें ‘सिद्धरमुल्ला खान’ कहे जाने से परेशान नहीं हैं, बल्कि उन्हें लगता है कि उनसे मुस्लिम नाम जोड़कर धर्मनिरपेक्षता में उनके विश्वास को स्वीकार किया गया है।

हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की ‘सिद्धरमुल्ला खान’ कहते हुए उनकी आलोचना की थी। रवि ने यह भी आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाती है तो पूर्व मुख्यमंत्री ‘‘हिंदुओं को खत्म’’ कर देंगे।

सिद्धरमैया ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने नाम के साथ मुस्लिम नाम जोड़े जाने और सिद्धरमुल्ला खान कहे जाने से परेशान नहीं हूं। हमारे यहां गोविंद भट के शिष्य शिशुनाला शरीफ, संत रामानंद के शिष्य कवि कबीर की विरासत है। इसलिए, उन्होंने (भाजपा) मेरे नाम के साथ मुस्लिम नाम जोड़कर धर्मनिरपेक्षता में मेरे विश्वास को स्वीकार किया है।’’

सिद्धरमैया ने उनके मुख्यमंत्री काल में हिंदू युवकों की हत्या के लिए भाजपा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें मेरे खिलाफ बदनाम करना बंद करने के लिए नहीं कहूंगा। लेकिन यह मूर्खता होगी अगर भाजपा यह सोचती है कि मैं ऐसी बदनामियों के डर से उनकी सरकार के कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ अपनी लड़ाई बंद कर दूंगा।’’

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश