बंगाल के मंत्री ने भाजपा से कहा – कोष जारी करें, 2026 का चुनाव जीतने का सपना देखना बंद करें

बंगाल के मंत्री ने भाजपा से कहा - कोष जारी करें, 2026 का चुनाव जीतने का सपना देखना बंद करें

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 07:11 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 07:11 PM IST

कोलकाता, आठ अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री मानस रंजन भुइयां ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बीरभूम जिले में तिलपाड़ा बैराज के जीर्णोद्धार में राज्य सरकार की मदद नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार भारी बारिश के बीच जान-माल और बुनियादी ढांचे के संरक्षण के लिए तत्काल मरम्मत का काम कर रही है।

भाजपा नेताओं से 2026 में चुनाव जीतने का ‘‘दिवास्वप्न’’ देखना बंद करने को कहते हुए भुइयां ने राज्य के विपक्षी नेतृत्व से आग्रह किया कि अगर वे वास्तव में राज्य की जरूरतों के प्रति सहानुभूति रखते हैं, तो वे रोके गए केंद्रीय कोष को शीघ्र जारी करने में मदद करके बंगाल के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करें।

भुइयां ने संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि केंद्र राज्य को मिलने वाले 1.77 लाख करोड़ रुपये के भुगतान में बाधा डालकर ‘‘ममता बनर्जी की राह में रोड़े अटकाने’’ और बंगाल की अर्थव्यवस्था को ‘‘अस्थिर’’ करने की कोशिश कर रहा है।

मंत्री ने पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जुलूस में जाओ और प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री से कहो – बंगाल का पैसा दो, बंगाल का पैसा दो।’’

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप