बंगाल : शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अनियमिताओं के आरोप लगाए

बंगाल : शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में अनियमिताओं के आरोप लगाए

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 03:57 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 03:57 PM IST

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को आरोप लगाया कि 30 नवंबर को आयोजित पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं।

अधिकारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों को दी गई ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी में कोई क्रम संख्या (सीरियल नंबर) नहीं थी।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया, ‘ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी उम्मीदवारों के पास होनी चाहिए, न कि परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों के पास। यह सिर्फ यही साबित करता है कि क्रम संख्या रहित ओएमआर शीट को बदल दिया जाएगा।’

पुलिस भर्ती बोर्ड ने पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए रविवार (30 नवंबर) को लिखित परीक्षा आयोजित की।

नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस कारण परिणाम अनियमितताओं से भरे होंगे, और वास्तविक परीक्षार्थी पुलिस बल में नौकरी पाने से वंचित रह जाएंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि ओएमआर शीट में नंबर बदलकर उन लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए अनैतिक साधनों का सहारा लिया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समस्या से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से हटाना है।’’

उन्होंने कहा कि यदि परीक्षार्थी जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करते हैं, तो भाजपा कानूनी सहायता प्रदान करेगी।

एक अलग मुद्दे पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य के सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश में जानबूझकर देरी की जा रही है, जिसके कारण मेधावी छात्र अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं।

भाषा सुमित दिलीप

दिलीप