बेंगलुरु: नेपाली दंपति ने बिल्डर के घर से नकदी समेत 18 करोड़ रुपये के गहने चुराए

Ads

बेंगलुरु: नेपाली दंपति ने बिल्डर के घर से नकदी समेत 18 करोड़ रुपये के गहने चुराए

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 06:52 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 06:52 PM IST

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित एक बिल्डर के आवास पर काम करने वाले नेपाली पति-पत्नी नकदी समेत 18 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण, चांदी की वस्तुएं कथित तौर पर चुरा ले गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दंपति घर में घरेलू सहायक के तौर पर काम करते थे और 25 जनवरी को यह घटना हुई।

पुलिस के अनुसार, परिवार ने कई घरेलू सहायकों को काम पर रखा हुआ था और इनमें नेपाली दंपति भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह परिवार एक समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था।

घर के मालिक को मध्याह्न साढ़े 12 बजे बाद एक अन्य घरेलू सहायक ने सूचित किया कि घर में तोड़फोड़ हुई है। लौटने पर परिवार ने देखा कि लॉकर नीचे ज़मीन पर पड़े थे और पहली मंज़िल में तोड़फोड़ की हुई थी।

पुलिस ने बताया कि दंपति लगभग 11.5 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण, पांच किलोग्राम चांदी की वस्तुएं और 11.5 लाख रुपये नकदी लेकर कथित तौर पर फरार हो गए।

नकदी और चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को परिवार की गतिविधियों की जानकारी पहले से होने का संदेह है और उन्होंने कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय करने के लिए बिजली की आपूर्ति ठप कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एक विशेष दल आरोपी दंपति का पता लगाने में जुटा है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश