CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई ASP और DSP, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Ads

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई ASP और DSP, Chhattisgarh Police Transfer Order

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 08:40 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 08:40 PM IST

रायपुर। CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार रायपुर ग्रामीण जिले में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक कुमार झा को रायपुर ग्रामीण का नया अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है। वहीं संदीप मित्तल को ASP रायपुर ग्रामीण क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CG Police Transfer: इसी तरह वीरेंद्र चतुर्वेदी को SDOP विधान सभा के पद से हटाकर DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) पदस्थ किया गया है। लंबोदर पटेल, जो अब तक CSP माना के पद पर थे, उन्हें भी DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) भेजा गया है। इसके अलावा तुलसीराम लेकाम को CSP नया रायपुर से स्थानांतरित कर DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) में पदस्थ किया गया है।

देखें पूरी सूची

यह भी पढ़ें