बेंगलुरु: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की, परिवार ने संस्थान पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
बेंगलुरु: डेंटल कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की, परिवार ने संस्थान पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
बेंगलुरु, नौ जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में शुक्रवार को डेंटल कॉलेज की 23 वर्षीय एक छात्रा अपने आवास पर फांसी के फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, छात्रा की पहचान यशस्विनी के रूप में हुई है, जो ‘ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी’ विभाग की तीसरे वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यों ने कॉलेज प्रबंधन पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने दावा किया कि कॉलेज में हुए कथित अपमान से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
परिमला और भूदेवैया की इकलौती संतान यशस्विनी ने आंखों में दर्द के कारण बुधवार को छुट्टी ली थी। परिमला के अनुसार जब वह अगले दिन कॉलेज वापस गई तो एक सेमिनार में हिस्सा नहीं लेने के कारण अन्य छात्रों के सामने उसे ‘अपमानित’ किया गया।
मृतका की मां का आरोप है कि एक लेक्चरर ने उनकी बेटी को सेमिनार में भाग लेने से रोका था और किसी विषय पर प्रस्तुतिकरण न देने पर उसे ‘प्रताड़ित’ किया गया।
इस घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जी रही है।
भाषा
प्रचेता अविनाश
अविनाश

Facebook


