Betting In Dog Fighting। Image Credit: Pixabay
राजस्थान।Betting In Dog Fighting: आपने क्रिकेट, आईपीएल में तो सट्टा लगाते सुना ही होगा लेकिन, क्या आपने कभी कुत्तों पर सट्टा लगाते सुना है ? ऐसा ही एक मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ से सामने आया है। जहां विदेशी कुत्तों के बीच लड़ाई कर जुआ खेला जा रहा था। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से विदेशी नस्ल के 19 कुत्तों को पकड़ा।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार रात को एक फार्म हाउस पर रेड मारी गई थी। बताया गया की इस जगह पर विदेशी नस्ल के कुत्तों की लड़ाई पर जुआ खेला जा रहा है, ऐसी ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। इसके बाद कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की रेड पड़ते ही कुछ लोग दीवार से कूदकर फरार हो गए। फ़ार्म हाउस से 19 विदेशी नस्ल के कुत्ते और 15 वाहन जब्त किए गए है। इस दौरान कुछ लोगों के पास से लाइसेंसी हथियार भी जब्त किए गए। इसको लेकर एनडीटीवी ने रिपोर्ट दी है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, सट्टेबाजी करने वाले आरोपी पंजाब और हरियाणा से अपने वाहनों से यहां कुत्ते लेकर पहुंचे थे।इस दौरान कुछ कुत्ते घायल स्थिति में भी मिले है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक सभी कुत्तों का इलाज किया जा रहा है।
Betting In Dog Fighting: फार्म हाउस में 19 कुत्तों का सुरक्षित रखा गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इन आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया था। इसके लगभग 250 सदस्य हैं। ये सभी लोग थोड़े-थोड़े दिनों के बाद ग्रुप में कुत्ते की सट्टेबाजी का आयोजन करते थे और उस पर पैसे लगाते थे। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।