Rahul Gandhi targeted the central government

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, BJP-RSS के लिए कही ये बड़ी बात

कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 20वां दिन है। आज यात्रा केरल के मलप्पुरम से शुरू हुई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 27, 2022/4:48 pm IST

Bharat Jodo Yatra : मलप्पुरम – कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 20वां दिन है। आज यात्रा केरल के मलप्पुरम से शुरू हुई है। बता दें कि बीते दिनों ही यात्रा के 29वें दिन एक बार फिर से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा बीजेपी-आरएसएस भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान है जिस कारण वो चाहती है कि इस रैली में शामिल लोग विभाजित हो जाएं। राहुल गांधी कहते है कि ‘ये साफ देखने को मिल रहा है कि ये चाहते हैं कि निवासी आपस में लड़ें। इस दौरान राहुल ने किसान ऋण पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा बड़े उद्योगपतियों के कर्ज को सरकार माफ कर देती है लेकिन वहीं किसान और छोटा कारोबारी अगर अपना कर्ज चुका ना पाए तो उसे डिफॉल्टर घोषित कर जेल में डाल देती है। वही भारत जोड़ो यात्रा इसी अन्याय के खिलाफ है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : राजस्थान सियासी संकट के बीच कौन होगा ‘मैन ऑफ द मैच’, पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री?, देखें क्या कहते है समीकरण 

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने इससे पहले भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीजेपी समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। बीते दिनों ही अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर भी राहुल गांधी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपराध और अभिमान बीजेपी का दूसरा अर्थ है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की तरफ से मामले पर चुप्पी साफ बयान करती है कि महिलाओं को उनसे किसी प्रकार की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें