‘आ जाओ घर पर कोई नहीं है’…! शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ससुराल पहुंचते ही उतर गए सारे कपड़े फिर…

'Come on, there is no one at home'...! The lover came to meet the married girlfriend, as soon as he reached his in-laws house

‘आ जाओ घर पर कोई नहीं है’…! शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ससुराल पहुंचते ही उतर गए सारे कपड़े फिर…

lover reached to meet girlfriend

Modified Date: June 14, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: June 14, 2023 4:55 pm IST

lover reached to meet girlfriend : भीलवाड़ा। सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग से जुड़ी कई खबरे वायरल होती है। वहीं कुछ खबरे तो ऐसी होती है कि आपकों चौंका के रख देती है। आजकल के युवा और युवती सोशल मीडिया पर मित्रता कर लेते हैं तो बात प्यार तक पहुंच जाती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से तो लोगों की शादी तक हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया की दोस्ती कभी-कभी नुकसान दे जाती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से आया है। जहां इंस्टाग्राम पर एक विवाहित युवती से हुए प्यार के चक्कर में उसके ससुराल जाना आशिक को भारी पड़ गया।

read more : India Live News 14 June 2023: 11 करोड़ 78 लाख किसानों को हर चौथे महीने दिए जा रहे हैं 2-2 हजार रुपए: भाजपा अध्यक्ष  

lover reached to meet girlfriend : इतना ही नहीं जब प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया तो ससुराल वालों ने सबसे पहले प्रेमी के हाथ-पैर को रस्सी से बांधा और फिर कपड़े उतारकर जमकर पिटाई कर दी। इतने के बाद विवाहित युवती के सामने बैठाकर दोनों से सवाल-जवाब किए। जब दोनों ने साथ रहने की बात कही तो ससुरालवालों ने पंचायत के सामने दोनों ने की शादी करा दी।

 ⁠

read more : 28 साल में चेयरमैन बन खड़ा किया 5 लाख करोड़ का साम्राज्य, जानें कौन है भारत के सबसे सफल और अमीर शख्स 

आपको बता दें कि जहाजपुर उपखंड के भक्ता की झोपड़ियां गांव के युवक महेश मीणा की जहाजपुर उपखंड के एक अन्य गांव की विवाहित युवती से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। एक दिन युवती ने महेश को यह कहकर घर बुलाया कि आ जाओ, मैं आज अकेली हूं, तो महेश उसके ससुराल जा पहुंचा, लेकिन ससुरालवालों को उसके आने की भनक कहीं से लग गई। जैसे ही आशिक महेश घर पहुंचा सुसरालवालों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए।

read more : गदर ने तोड़ा बाहुबली और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का रिकॉर्ड, फिर से बनी देश की नंबर वन फिल्म… 

बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने प्रेमी जोड़े को अलग करने के बजाय दोनों को एक करने की ठान ली, जिसके चलते दोनों पक्षों के परिवारीजनों ने सहमति देते हुए शादी करा दी. पंचायत के पंचों ने सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह भी करवा दिया और सामाजिक स्तर पर दोनों के वैवाहिक जीवन को मान्यता भी दे दी

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years