Nagar Nigam Viral Video: नगर निगम के अपर आयुक्त के साथ मारपीट, कुछ अज्ञात लोगों ने दफ्तर में घुसकर किया हमला, अब वायरल हुआ वीडियो
Nagar Nigam Viral Video: नगर निगम के अपर आयुक्त के साथ मारपीट, कुछ अज्ञात लोगों ने दफ्तर में घुसकर किया हमला, अब वायरल हुआ वीडियो
Bhubaneswar Nagar Nigam Viral Video | Photo Credit: IBC24
- बीएमसी के अपर आयुक्त के चेंबर में घुसकर हमला
- सीसीटीवी में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल
- पुलिस और बीएमसी अधिकारी मौके पर पहुंचे
भुवनेश्वर: Bhubaneswar Nagar Nigam Viral Video ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर नगर निगम के अपर आयुक्त रत्नाकर साहू पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक उनके चेंबर में घुसे और उनपर हमला कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bhubaneswar Nagar Nigam Viral Video दरअसल, अपर आयुक्त अपने कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों अंदर घुसे और अचानक उनपर हमला कर दिया। यह देखकर कार्यालय के कर्मचारी और वहां मौजूद आम लोग स्तब्ध रह गए। हमला क्यों हुआ, इसका कारण अभी साफ नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए अपर आयुक्त रत्नाकर साहू ने बताया कि हमलावर को वो नहीं जानते। न ही हमलावर मुझे जानते हैं। मैंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियेां से की है और जल्द ही इस मामले की सुनवाई होगी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बीएमसी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का भरोसा दिलाया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान की कोशिश जारी है।
जो पिट रहा है, घसीटा जा रहा है वो ओडिशा के भुवनेश्वर में नगर निगम का एडिशनल कमिश्नर है।
पीटने वाले माननीय जी BJP नेता अपरूपा राउत है जो अपने गुंडों के सरकारी दफ्तर में पहुंचे थे।
खबरदार अगर किसी मीडिया वाले ने इसे जंगलराज बोला क्योंकि यहां तो सरकार भाजपा की है। pic.twitter.com/8Kurs1Spy6
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 30, 2025

Facebook



