महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार पर आयकर की बड़ी कार्रवाई, हजारों करोड़ की संपत्तियां सीज

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग जिन सम्पत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त किया है, उनकी अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपए है।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार पर आयकर की बड़ी कार्रवाई, हजारों करोड़ की संपत्तियां सीज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 2, 2021 1:39 pm IST

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए पवार की पांच सम्पत्तियों को मंगलवार को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग जिन सम्पत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त किया है, उनकी अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें :  वृक्षारोपण में बड़ा फर्जीवाड़ाः जहां पहले से है घने जंगल, वहां किया गया पौधारोपण, चयनित जगह का राजस्व विभाग में नहीं है रिकॉर्ड

इस कार्रवाई से पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। उन्हें भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर थे। टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानो पर रेड की गई थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  चंगाई सभा के नाम पर हो रहा था धर्म परिवर्तन, BJYM और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

इस दौरान पवार के कई बेहिसाब संपत्तियों का पता चला था। पवार ने अपने रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ था। विभाग ने 7 अक्टूबर को 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान IT ने अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के मालिकाना हक वाली कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापा मारा था।

ये भी पढ़ें :  ‘आत्मनिर्भर एमपी’ की थीम पर मनाया गया मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस, सीएम शिवराज ने एमपी को गढ़ने में योगदान देने वालों को किया याद


लेखक के बारे में