इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, बच्चों को हर महीने दी जाएगी 4 हजार रुपये की सहायता, कांग्रेसी विधायक दान करेंगे एक-एक लाख रुपये

Big announcement of this goverment, 4 thousand rupees will be given to the children :प्रति माह 4,000 रुपये का जेब खर्च प्रदान किया जाएगा

इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, बच्चों को हर महीने दी जाएगी 4 हजार रुपये की सहायता, कांग्रेसी विधायक दान करेंगे एक-एक लाख रुपये

Mahilao ko milenge 15000 rupess

Modified Date: January 2, 2023 / 04:19 pm IST
Published Date: January 2, 2023 4:19 pm IST

4 thousand will be given children every month : नई दिल्लीः कोरोना महामारी ने लाखों जिंदगियां छीन ली. किसी का अपना चला गया तो किसी का परिवार ही उजड़ गया. कोरोना की दूसरी लहर ने कई बच्चों को अनाथ भी बना दिया। ऐसे बच्चों को अब दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है। सिर से माता-पिता का साया छिनने के बाद अनाथ बच्चों के सामने काफी चुनौतियां आ गई हैं। जिसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनाथो की पढ़ाई लिखाई और जीवन व्यापम को देखते हुए एक एहम फैसला लिया है।

यह भी पढ़े : खबर ऑस्ट्रेलिया हेलीकॉप्टर मृतक

40 कांग्रेस विधायकों ने अपने कोष से दिया धन

 ⁠

CM Sukhwinder Singh Sukhu big announcement : हिमाचल प्रदेश में लगभग 6,000 अनाथ बच्चों को नए साल के तोहफे के रूप में राज्य सरकार ने रविवार को उनकी उच्च शिक्षा और दैनिक जरूरतों के लिए 101 करोड़ रुपये का कोष ‘मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष’ स्थापित करने की घोषणा की गई है। जिसमे कांग्रेस के सभी 40 विधायकों ने अपने पहले वेतन से एक-एक लाख रुपये इस कोष में देने का फैसला किया है और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उद्योगों से और राशि एकत्र की जाएगी।

यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana latest Update: किसानों की बल्ले-बल्ले, इस दिन खाते में आएगी किसान योजना की 13वीं किस्त, सरकार ने किया ऐलान!

बीजेपी विधायकों से भी आगे आने की करेंगे अपील

CM Sukhwinder Singh Sukhu big announcement : उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों और अन्य विधायकों से भी इस नेक काम के लिए आगे आने का अनुरोध करेंगे.’ सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार अनाथालयों में रहने वाले या रिश्तेदारों के साथ रहने वाले बच्चों या जिन्हें गोद लिया गया है और अकेली महिलाओं के बच्चों की शिक्षा एवं दैनिक जरूरतों के लिए धन उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़े : मालेगांव धमाका: पुरोहित को आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज

‘किसी आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं’

CM Sukhwinder Singh Sukhu big announcement ; उन्होंने कहा कि उन्हें प्रति माह 4,000 रुपये का जेब खर्च प्रदान किया जाएगा ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और अन्य बच्चों की तरह जीवन जी सकें. इस योजना के तहत आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी और केवल एक आवेदन ही काफी होगा.

यह भी पढ़े : अंबिकापुर में रिश्तों का कत्ल। पिता ने की बेटे की बेरहमी से हत्या। लकड़ी के डंडे से किया ताबड़तोड़ वार

अकेली महिलाओं के लिए भी दिया जाएगा कोष

CM Sukhwinder Singh Sukhu big announcement : उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेली महिलाओं के विवाह के लिए कोष भी दिया जाएगा। राज्य सरकार सभी बाल देखभाल संस्थानों, वृद्धाश्रमों, नारी सेवा सदन, शक्ति सदन और विशेष गृहों में रहने वाले लोगों को 500 रुपये का त्योहार अनुदान भी देगी. सुक्खू ने कहा, ‘ये करुणा नहीं, अधिकार है.’

यह भी पढ़े : बेजुबान पर क्रूरता.. इंदौर में युवक ने कुत्ते के बच्चे का कान काटा। युवक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई

सीएम ने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा किया साझा

4 thousand will be given children every month : उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की कौशल विकास शिक्षा, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों की एक घटना को याद करते हुए सुक्खू ने बताया कि उनका एक दोस्त था जो अनाथ था और वह उसे त्योहारों पर घर ले जाया करते थे।  उन्होंने कहा, ‘एक बार मैं अपने दोस्त को साथ ले गया और उसने मुझसे कहा, ‘तुम मुझे साथ ले जा रहे हो लेकिन जहां मैं रहता हूं वहां मेरे जैसे 40 और हैं. उसी दिन मैंने सोच लिया था कि अगर मैं कभी सत्ता के पद पर पहुंचूंगा तो मुझे अनाथ बच्चों के लिए कुछ करना है.’

 

 


लेखक के बारे में