कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ तीन दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ, इस पार्टी में हुए शामिल

कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ तीन दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ, इस पार्टी में हुए शामिलः Big blow to Congress, together three veterans left hand

कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ तीन दिग्गजों ने छोड़ा हाथ का साथ, इस पार्टी में हुए शामिल

Maharashtra Congress

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 11, 2022 6:36 pm IST

देहरादून, 11 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन तथा पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए ।

Read more : एक ही वर्ग की आबादी बढ़ने पर CM योगी आदित्यनाथ ने जताई चिंता, बोले- ‘ऐसे में तो होगी अराजकता, फिर… 

उत्तराखंड आप के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि सिसोदिया ने इनके शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी । इन नेताओं ने विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस में बढ़ती गुटबाजी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है ।

 ⁠

Read more :  अगर नहीं है ये सर्टिफिकेट, तो अब चालान से नहीं बच पाएंगे आप, घर पर आएगा 10,000 रुपए का नोटिस

कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की और पार्टी के अंदरूनी हालात पर चिंता प्रकट की । हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव हरीश रावत इससे दूर रहे ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।