Modi Cabinet Meeting Decisions: मोदी कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े निर्णय, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी केंद्र सरकार की मुहर

Modi Cabinet Meeting Decisions: आज मोदी कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केंद्र सरकार की मुहर लगी है।

Modi Cabinet Meeting Decisions: मोदी कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े निर्णय, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी केंद्र सरकार की मुहर

Modi Cabinet Meeting Decisions | Image Source | IBC24

Modified Date: April 9, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: April 9, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज मोदी कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केंद्र सरकार की मुहर लगी है।
  • इस दौरान पंजाब और हरियाणा को कनेक्ट करने वाले 6-लेन एक्सेस नियंत्रित जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी है।
  • तिरुपति-पाकला-कटपडी रेललाइन के दोहरीकरण को भी हरी झंडी दे दी।

नई दिल्ली। Modi Cabinet Meeting Decisions: आज मोदी कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर केंद्र सरकार की मुहर लगी है। इस दौरान पंजाब और हरियाणा को कनेक्ट करने वाले 6-लेन एक्सेस नियंत्रित जीरकपुर बाईपास के निर्माण को मंजूरी दी है। साथ ही तिरुपति-पाकला-कटपडी रेललाइन के दोहरीकरण को भी हरी झंडी दे दी। मोदी कैबिनेट ने 900 करोड़ से अधिक की सीवरेज परियोजनाओं को मंजूरी दी है। वहीं मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत 1600 करोड़ रुपए से कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन (एम-सीएडीडब्ल्यूएम) के आधुनिकीकरण को मंजूरी दी है।

read more: CM Dr. Mohan Yadav on Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून पर बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘यह गरीब मुसलमानों के हक की लड़ाई है’ 

इस परियोजना का उद्देश्य मौजूदा सिंचाई नेटवर्क का आधुनिकीकरण करना और किसानों को सूक्ष्म सिंचाई सुविधाएं प्रदान करना है। जल प्रबंधन के लिए एससीएडीए और इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जल उपयोग की दक्षता में सुधार होगा।

इस योजना से कृषि उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी और उन्हें जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं के माध्यम से सरकार की प्राथमिकता देश में बुनियादी ढांचे का विकास करना, जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और आर्थिक विकास को गति देना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years