बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में बड़ा खुलासा, 6 जगहों पर हुआ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, इस तस्वीर ने खोले राज

Big disclosure in charge sheet against Brijbhushan: बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों से पूछताछ की, इन गवाहों में डब्ल्यूएफआई के अधिकारी, कोच, कुश्ती स्पर्धाओं के रेफरी सह-प्रतिभागी आदि शामिल हैं। 108 में से 16-17 गवाहों ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है।

बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में बड़ा खुलासा, 6 जगहों पर हुआ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न, इस तस्वीर ने खोले राज

charge sheet against Brijbhushan

Modified Date: July 11, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: July 11, 2023 7:26 pm IST

charge sheet against Brijbhushan: नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिं और महिला पहलवानों के बीच जारी विवाद में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में 6 जगहों पर महिला पहलवानों का उत्पीड़न होने की पुष्टि हुई है। साथ ही एक ऐसी तस्वीर भी मीडिया में आयी है जिसे कहा रहा है कि यह वो तस्वीर है जिसने दिल्ली पुलिस को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने पर मजबूर कर दिया।

READ MORE: उधर पाकिस्तान में मचा है बवाल, इधर भागकर आई सीमा बॉयफ्रेंड के साथ बना रही है Insta पर Reels, आप भी देखें..

आपको बता दें बृजभूषण के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में पीड़ित रेसलर ने जो बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दिए थे, उस बयान का समर्थन करने वाले 16-17 लोगों ने आरोपों के पक्ष में गवाही दी है। इस चार्जशीट में 6 पीड़ित रेसलर के परिवार वालों को गवाह बनाया गया है, जिसमें उनके पति भी शामिल है। वहीं तीन लोग रेसलर के साथी हैं जो कि पीड़िताओं के बयान का समर्थन करते हुए इनके पक्ष में गवाही दी है,इसके अलावा सबूत के तौर पर पहलवानों की तरफ से फोटो भी दी गई है। यह तस्वीर भी चार्जशीट का हिस्सा है, कहा जा रहा है कि इस तस्वीर की बिनाह पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

 ⁠

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान 108 गवाहों से पूछताछ की, इन गवाहों में डब्ल्यूएफआई के अधिकारी, कोच, कुश्ती स्पर्धाओं के रेफरी सह-प्रतिभागी आदि शामिल हैं। 108 में से 16-17 गवाहों ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है।

READ MORE: Khandwa News: SP ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड, इस मामले में पाया दोषी, दिए जांच के आदेश

आखिर क्या है पुलिस की चार्जशीट में ?

दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जो बातें कही है। उनमें कहा गया है कि यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए बृजभूषण पर मुकदमा चलाया जा सकता है और उन्हें सजा दी जा सकती है। बृजभूषण पर धारा 354, धारा 354ए, धारा 354डी के तहत मामला केस दर्ज हुआ है। चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए बृजभूषण को गवाहों और दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जा सकता है।

6 जगहों पर हुआ उत्पीड़न

मिली जानकारी के अनुसार एक तस्वीर सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान की है। चार्जशीट के मुताबिक, एक महिला पहलवान ने कुल 6 जगहों का जिक्र किया है, जहां पर उसे लगा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र में कहा गया है कि 6 शीर्ष पहलवानों की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर, बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के आरोप पाए गए हैं।

read more:  टमाटर से लदा ट्रक ले भागे बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी, मालिक को लगा लाखों का चूना 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com