SP Satyendra Kumar Shukla suspended Mortakka outpost in-charge Akhilesh Mandloi
खंडवा। जिले की मोरटक्का चौकी के प्रभारी अखिलेश मंडलोई को एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, चौकी प्रभारी पर क्षेत्र में शराब बेचने के आरोपी बद्री महतो ने मारपीट करने तथा रुपए मांगने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। मामले की शिकायत आरोपी ने एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल से की थी, जिसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बताया जा रहा है कि शराब बेचने वाले आरोपी बद्री मेहता ने चौकी प्रभारी पर मारपीट करने और रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे। चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के बद्री महतो को कच्ची शराब बेचते हुए दबोचा था। फिर चौकी पर लाकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ल से शिकायत की। बताया कि बड़ी रकम की उगाही के लिए चौकी प्रभारी द्वारा उसे पीटा गया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसपी ने तत्काल जांच बिठा दी। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट