उधर पाकिस्तान में मचा है बवाल, इधर भागकर आई सीमा बॉयफ्रेंड के साथ बना रही है Insta पर Reels, आप भी देखें..

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 06:51 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 07:03 PM IST

Seema Haider made video for Pakistanis

नोएडा: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत भागकर आई सीमा हैदर रिन्द फिलहाल नोएडा में अपने बॉयफ्रेंड सचिन मीणा के साथ है। उसके रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। (Seema Haider Rind Instagram Reels) कभी अकेले तो कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ सीमा हिंदी गानों पर रील्स बना रही है।

सीमा का दावा है कि वह चौथी कक्षा तक ही पढ़ी है और अपने प्यार के लिए उसने पाकिस्तान छोड़ दिया है। वही सीमा के कम पढ़े-लिखे होने का दावा लोगों के गले नहीं उतर रहा है। उसके रील्स देखकर सवाल उठाये जा रहे है कि क्या सीमा वास्तव में अपने इश्क के नाते भारत आई है या फिर उसे किसी साजिश के तहत भेजा गया है।

कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आधे रास्ते पर कैंसिल, निजामुद्दीन भी रद्द, भू-स्खलन की वजह से रेलवे का फैसला  

दूसरी तरफ भारत और हिन्दुओ को सीमा की वजह से धमकिया मिल रही है। पाकिस्तानी डाकू रानो शार ने अब भारत को धमकी दी है। उसने वीडियो जारी कर कहा है कि ‘हमारी अपील है। हम कबीले वाले हैं। हमारी लड़की इधर से गई है। पाकिस्तान से इंडिया गई है। दिल्ली में गई है। ये बात समझ लो। (Seema Haider Rind Instagram Reels) अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां-जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे। इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो। हम बलोच कौम के हैं।’

Seema Haider and Sachin Meena Love Story

अपनाएगी हिन्दू धर्म

सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानियों ने हैरानी जताई है। उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें भारत के सामने शर्मसार कर दिया है। (Seema Haider Rind Instagram Reels) वहीं कुछ पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा शुद्ध हिंदी बोल रही है तो वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें