SBI Fire engineers Recruitment 2021 : SBI में नौकरी का बड़ा मौका, नहीं देना होगा एग्जाम, ऑनलाइन करें अप्लाई, देखें पूरी डिटेल | SBI Fire engineers Recruitment 2021 : will not have to give exam , Apply online, see full details

SBI Fire engineers Recruitment 2021 : SBI में नौकरी का बड़ा मौका, नहीं देना होगा एग्जाम, ऑनलाइन करें अप्लाई, देखें पूरी डिटेल

SBI Fire engineers Recruitment 2021 : SBI में नौकरी का बड़ा मौका, नहीं देना होगा एग्जाम, ऑनलाइन करें अप्लाई, देखें पूरी डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : June 23, 2021/2:27 pm IST

SBI Fire engineers Recruitment 2021 


SBI
में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैं।  SBI ने स्पेशल कैडर ऑफिसर  के तहत फायर इंजीनियर  पदों  लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  उम्मीदवार  SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  इन पदों के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।

read more: JEE Mains Exam Date 2021 : 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, NEET परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-fire-2020-21-32/apply पर जाकर इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 लिंक https://sbi.co.in/webfiles/uploads/others/21122020_final%20english%20detailed%20ad%20FIRE.pdf  के जरिए आप आधिकारिक

इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाना है।

SBI Fire engineers Recruitment 2021

read more: ऑस्ट्रेलियाई जेल से युवक की रिहाई के लिए जयशंकर का हस्तक्षेप चाहते …

SBI Recruitment 2021 के लिए रिक्ति डिटेल

फायर इंजीनियर – 16 पद

इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई. (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क-

फायर इंजीनियर पदों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750/- रु. का भुगतान करना होगा.

वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा।

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था पीटीआई टीचर, छात्रा ने फांसी ल…

SBI Fire engineers Recruitment 2021

उम्मीदवारों का चयन योग्यता और इंटरव्यु पर आधारित होगा।