बड़ी चूक ! 20 लोगों को ‘कोविशील्ड’ के बाद लगा दी ‘कोवैक्सीन’ की दूसरी डोज, जांच के बाद CMO ने कही ये बात..देखिए
बड़ी चूक ! 20 लोगों को 'कोविशील्ड' के बाद लगा दी 'कोवैक्सीन' की दूसरी डोज, जांच के बाद CMO ने कही ये बात..देखिए
सिद्धार्थनगर। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के उपकेंद्र औंदही कला में 20 लोगों को दो अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन की डोज लगा दी गई। इन सभी को दो अप्रैल को पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई थी और 14 मई को इन्हें एएनएम व आशा ने दूसरी डोज के रूप में कोवैक्सीन लगा दी। मामले की जानकारी होते ही वैक्सीनेशन लगवाने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ था।
ये भी पढ़ें: विमान में सरेआम ये काम करने लगे कपल, यात्री न देख ले एयर होस्टेस ने डाल दिया दोनों पर कंबल
औंदही कला गांव की मालती देवी, छेदीलाल, सनेही, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकराम धोबी, रामसूरत, राधेश्याम शुक्ल, बेलावती, इंद्र बहादुर, रामकुमार, गोपाल, मुन्नी, अनारकली, चंद्रावती, सोमना, रामकिशोर, मालती देवी, रामप्रसाद, उर्मिला, नंदलाल चौधरी को कोवैक्सीन लगा दी गई जबकि पहली डोज कोवीशिल्ड की लगी थी। इन सभी ने दो अप्रैल को कोविशील्ड की पहली डोज ली थी। इसके बाद शुक्रवार यानी 14 मई को इन्हें टीके की दूसरी डोज दी गई लेकिन इस बार लापरवाही की वजह से कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगा दी गई।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की बैठक में कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, ‘स…
इस मामले में CMO संदीप चौधरी ने कहा है कि हमने जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिली है जिसके आधार पर दोषी लोगों से स्पष्टीकरण मांगे हैं। हमने टीम भेजी थी उन्होंने एक एक लोगों से बात की है। वे स्वस्थ हैं किसी को दिक्कत नहीं है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर के भेष में हनुमान, कोरोना से मुक्ति दिलाने ब…
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>हमने जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट मिली है जिसके आधार पर दोषी लोगों से स्पष्टीकरण मांगे हैं।हमने टीम भेजी थी उन्होंने एक एक लोगों से बात की है। वे स्वस्थ हैं किसी को दिक्कत नहीं है:उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन लगने पर CMO संदीप चौधरी <a href=”https://t.co/3gr1EnEOLS”>pic.twitter.com/3gr1EnEOLS</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1397482192310194176?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 26, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Facebook



