newly married couples will get Rs 25,000 from maharashtra government

नवविवाहित जोड़ों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी सरकार

Big news for newly married couples : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ों को दी जाने वाली सहायता

Edited By :   Modified Date:  May 20, 2023 / 10:08 PM IST, Published Date : May 20, 2023/10:08 pm IST

मुंबई : Big news for newly married couples : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि सामूहिक विवाह में शामिल नवविवाहित जोड़ों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये की जाएगी। शिंदे ने पालघर जिले में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कम से कम 325 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह समय की आवश्यकता है, क्योंकि लोग बड़ी शादियों का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program : कल होगा ‘‘भरोसे के सम्मेलन’’ कार्यक्रम का आयोजन, हितग्राहियों को 2028.92 करोड़ रूपए की राशि वितरित करेंगे सीएम भूपेश बघेल 

सीएम ने कहा अधिकारीयों को दिए जाएंगे निर्देश

Big news for newly married couples :  उन्होंने कहा कि सरकार सामूहिक विवाह के दौरान पात्र जोड़ों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को मौजूदा 10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। शिंदे ने पालघर जिले में विकास परियोजनाओं के बारे में कहा कि इस क्षेत्र में 150 बिस्तरों की सुविधा वाला ईएसआईएस अस्पताल बन रहा है, जो श्रमिक वर्ग की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) पालघर को विकसित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मां पर लगा बच्चे के यौन शोषण का आरोप, मामले में आया नया मोड़, थाने का घेराव करने पहुंचे लोग 

सीएम ने की औद्योगिक निर्माता संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात

Big news for newly married couples :  मुख्यमंत्री ने बोईसर में तारापुर औद्योगिक निर्माता संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और क्षेत्र में उद्योगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार उद्योग समर्थक है और इसकी नीतियां उद्योगों और उनके विकास के पक्ष में रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा और सुविधाएं सुनिश्चित करेगी ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। शिंदे ने कहा कि उन्होंने जिले के उद्योगों को स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें