नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता की मां पर लगा बच्चे के यौन शोषण का आरोप, मामले में आया नया मोड़, थाने का घेराव करने पहुंचे लोग

ratanpur rape case: आरोपी युवक की बुआ ने अपने 10 वर्षीय नाबालिग बेटे से यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती की माँ के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 09:37 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 09:42 PM IST

बिलासपुर। विगत दिनों रतनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मारपीट के मामले में नगर के ही आरोपी लड़के पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसे दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। उस मामले में नया मोड़ तब सामने आया जब आरोपी युवक की बुआ ने अपने 10 वर्षीय नाबालिग बेटे से यौन उत्पीड़न की शिकायत करते हुए दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती की माँ के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।

read more: नोटबंदी पर सीएम भूपेश बोले ‘इसे थूक कर चाटना कहते हैं, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में होगी बैठक

शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता की माँ को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जैसे ही इस मामले की खबर लोगों को लगी उन्होंने इस कार्रवाई को झूठा बताते हुए रतनपुर पुलिस की कार्रवाई को संदेहास्पद ठहराया है। पीड़िता को ही आरोपी बनाए जाने से उनके समाज सहित नगर के लोगों ने शनिवार को मुख्यालय पहुँचकर एसपी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें मामले की पुनः जांच कराए जाने और पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।

read more: FIR वापस नहीं लेने पर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने युवक को मारा चाक़ू, गंभीर हालत में ले जाया गया इलाज के लिए

मामले में सुबह एसपी को ज्ञापन सौंपने के बाद देर शाम बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और नगर के लोगों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए रतनपुर थाने का घेराव कर दिया। जो मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । प्रदर्शनकारी थाने के सामने ही प्रदर्शन में बैठ गए है और अब दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।