Cm Bhupesh Baghel
रायपुर : ‘Bharose Ka Sammelan’ Program : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित ‘‘भरोसे के सम्मेलन’’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सम्मेलन में राज्य शासन की तीन न्याय योजनाओं के हितग्राहियों और राजीव युवा मितान क्लबों को कुल 2028.92 करोड़ रूपए की राशि वितरित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल 119 करोड़ 90 लाख 77 हजार रूपए की लागत से महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सांकरा के बनने वाले शैक्षणिक भवन, संचालनालय भवन, प्रशासनिक भवन, छात्रावास सहित अन्य भवनों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें : लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में लापरवाही और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी…
‘Bharose Ka Sammelan’ Program : मुख्यमंत्री बघेल भरोसे के सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 24.53 लाख किसानों के खाते में खरीफ वर्ष 2022 के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम किश्त के रूप में 1894.93 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। इस योजना के तहत अब तक पिछले तीन वर्षों में किसानों को 18 हजार 208 करोड़ 10 लाख रूपए की राशि का भुगतान इनपुट सब्सिडी के रूप में किया गया है।
‘Bharose Ka Sammelan’ Program : इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के 5 लाख 63 हजार 576 हितग्राहियों के खाते में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदाय की जाने वाली प्रथम किश्त की राशि 112.71 करोड़ रूपए का अंतरण करेंगे। इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों को दो वर्षों में 476 करोड़ 68 लाख 32 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। इस योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7 हजार रूपए की सहायता दी जा रही है।
‘Bharose Ka Sammelan’ Program : मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन में गोधन न्याय योजना के तहत 01 मई से 15 मई तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला समूहों के खाते में 13.57 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण करेंगे। गोधन न्याय योजना के तहत योजना के प्रारंभ होने से अब तक 116.19 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर विक्रेताओं को 228.42 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है।
‘Bharose Ka Sammelan’ Program : इसी प्रकार स्व-सहायता समूहों को लाभांश राशि के रूप में 75 करोड़ 8 लाख रूपए तथा गौठान समितियों को भुगतान एवं लाभांश के रूप में 113 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। गौठानों में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूहों ने विभिन्न आय मूलक गतिविधियों से अब तक 131 करोड़ रूपए की आय अर्जित की है।
‘Bharose Ka Sammelan’ Program : मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन में इसके अलावा प्रदेश के 13 जिलों के 3085 राजीव युवा मितान क्लबों को 7 करोड़ 71 लाख 25 हजार रूपए की द्वितीय किश्त की राशि भी वितरित करेंगे। राजीव युवा मितान क्लबों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त के रूप में अब तक 60 करोड़ 18 लाख रूपए की राशि जारी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री सम्मेलन में दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम कुर्मीगुण्डरा में दो करोड़ रूपए की लागत से स्थापित किए गए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण और रीपा अंतर्गत निर्मित फूड रेंज ‘सर्वदा लाईफ’ का शुभारंभ करेंगे। सीएम बघेल जन शिकायतों के निराकरण के लिए दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए ‘सारथी एप’ का लोकार्पण भी करेंगे।