नई दिल्ली। IRCTC ने एप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब IRCTC के करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेरिफाई कराना होगा। यूजर्स जब तक अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं करेंगे तब तक वे ऑनलइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़े : 25 लोगों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए थे गुजरात के भाजपा विधायक, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा
इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी IRCTC की तरफ से जारी किए गए नियम के अनुसार यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। बिना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के यूजर्स ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवा सकेंगे। IRCTC की तरफ से नियमों में किया गया बदलाव ऐसे यात्रियों पर लागू होगा, जिन्होंने कोरोना महामारी शुरू होने से बाद से अब तक एप या वेबसाइट के जरिये टिकट बुक नहीं करवाई है।
यह भी पढ़े : फैंस का इंतजार खत्म… 4 साल बाद इंडिया की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म से वापसी कर रहे ये सुपरस्टार
आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट पर जाएं और वेरिफिकेशन विंडो पर क्लिक करें।
यहां आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दें।
दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
यह भी पढ़े : डीआरआई की टीम ने बरामद की 434 करोड़ रुपए की हेरोइन, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करें।
इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी वेरिफाई हो जाएगी।
अब आप अपने अकाउंट से किसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: