rahul gandhi ke helicopter ki janch
Rahul Gandhi Helicopter: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में लगे राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रचार करने तमिलनाडु के दौर पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को चेक किया है।
Rahul Gandhi Helicopter: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया है। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही पहुंच जाते हैं। फिर कुछ देर बाद इससे बाहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निकलते हैं।
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
(वीडियो सोर्स: चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड) pic.twitter.com/pxpkWRm3de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को कोझिकोड पहुंचेंगे, जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को को वायनाड का दौरा करेंगे। फिर वो गुरुवार को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे। वह त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे।