बिहार: पुणे के व्यवसायी के अपहरण, हत्या मामले में महिला समेत सात लोग गिरफ्तार

बिहार: पुणे के व्यवसायी के अपहरण, हत्या मामले में महिला समेत सात लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 12:06 AM IST

पटना/पुणे, 15 अप्रैल (भाषा) बिहार पुलिस ने पुणे के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लक्ष्मण साधु शिंदे का शव मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले में मिला था। वह 11 अप्रैल को पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे।

अधिकारी ने बताया कि अपहरण और हत्या को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चार अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान रंजीत पटेल उर्फ ​​मुन्ना, विपतरा कुमार, लालबिहारी, विकास उर्फ ​​मोहित, कुंदन कुमार, संगीता कुमारी और सचिन रंजन के रूप में हुई है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष