Agneepath Scheme Bihar Violence: 38 Trains Canceled

अग्निपथ योजना: हिंसा के बवाल में उबल रहा देश, रद्द हुई ये 38 ट्रेनें, 72 ट्रेनें प्रभावित

Agneepath Scheme Bihar Violence: 38 Trains Canceled : अग्निपथ योजना: हिंसा के बवाल में उबल रहा देश, रद्द हुई ये 38 ट्रेनें, 72 ट्रेनें....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 17, 2022/1:53 pm IST

Agneepath Scheme Bihar Violence : नई दिल्ली। सरकार द्वारा लांच की गयी ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर काफी बवाल हो रहा है। बिहार में लगी आग की चिंगारी अब 11 राज्यों में फैल चुकी है। बीते दिनों से चल रहे भारी प्रदर्शन के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों को अपने निशाने में लिया है। इस प्रदर्शन के चलते देश के 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि 11 ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। विरोध के चलते 72 ट्रेने भी प्रभावित हुए जिसके कारण वह देरी से चल रही है और यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 5 मेल और एक्सप्रेस व 29 से अधिक यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया।

रेलवे के मुताबिक इस पुरे प्रदर्शन में हुए नुकसान का आकलन करना मुश्किल है। तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पूरे मामले में कितना भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे की तीन रनिंग ट्रेनों व कोच को नुकसान पहुंचाया गया है।

Read More : अग्निपथ भर्ती योजना: भर्ती की आग में आखिर क्यों जल रहा है बिहार? ऐसे समझिए

बिहार में स्थित समस्तीपुर और लखीसराय में शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी और ऐसे कई कोचों को आग के हवाले कर दिया गया।लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ करते हुए युवाओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया। लोहिया नगर चौक ढाला के पास ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया
कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी और वहीं मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की।

इसी बीच पटना के दीनदयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन को अवरोधित कर दिया। इसके अलावा यूपी के बलिया रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शनकारियो ने कड़ा विरोध किया।

Read More : अग्निपथ भर्ती योजना : BSF, CRPF समेत इन अर्धसैनिक बलों में 74,672 पदों पर होनी हैं भर्तियां, यहां देखे पूरी डिटेल

प्रदर्शन के चलते यात्री हुए परेशान

अग्निपथ योजना और प्रदर्शनकारियो के बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। इस आंदोलन को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के सबसे अधिक व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का इंतजार करते कई यात्री काफी परेशान हुए। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पटना और गया से होते हुए आगे की ओर जाती है, लेकिन प्रदर्शन के चलते इसके दोनों रूट अभी तक बाधित है और बाकी की ट्रेनें वैसे के वैसे ही अपनी जगह पर रुकी हुई है।

विरोध प्रदर्शन के बीच कौन सी ट्रेन कहा रुकी हुई है

15652 लोहित एक्सप्रेस ट्रेन सोनपुर मंडल के बछवारा हाजीपुर रेल रूट के मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5:00 बजे से 12424 गुवाहाटी राजधानी रुकी हुई है।

इसी रेल मंडल के बरौनी कटिहार रेल रूट के मानसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:20 से 28181 टाटा नगर-कटिहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस रुकी हुई है। दानापुर डिवीजन के डुमराव स्टेशन पर सुबह 5:15 बजे से 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस 13005 अमृतसर मेल 13249 पटना भभुआ इंटरसिटी 12487 जोगबनी एक्सप्रेस 03162 तेभागा एक्सप्रेस,12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, 12340 कोलफील्ड एक्सप्रे, 13258 आनंद विहार- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी हुई है।

साथ ही गहमर रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन को रोका गया है। वही कुलड़िया रेलवे स्टेशन पर 6:45 बजे से जीरो 3671 एक्सप्रेस को रोका गया है। दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीडीयू- मानपुर रेलखंड के जाखिम स्टेशन पर 13554 वाराणसी आसनसोल मेमो, 13152 जम्मूतवी एक्सप्रेस 12260 दूरंतो एक्सप्रेस,12988 अजमेर सियालह एक्सप्रेस,13009 दून एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर एक्सप्रेस, 12321मुंबई मेल, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, पर रोका गया है।

Read More : शादी के डेढ़ महीने बाद बिगड़ी नवविवाहिता की तबीयत, अल्ट्रासाउंड में सामने आया हैरान कर देने वाला सच

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers