केरल के इरिट्टी में बर्ड फ्लू का अलर्ट, एक कौवा मरा

केरल के इरिट्टी में बर्ड फ्लू का अलर्ट, एक कौवा मरा

केरल के इरिट्टी में बर्ड फ्लू का अलर्ट, एक कौवा मरा
Modified Date: January 18, 2026 / 12:10 pm IST
Published Date: January 18, 2026 12:10 pm IST

कन्नूर (केरल), 18 जनवरी (भाषा) कन्नूर जिले में इरिट्टी के एदक्कनम क्षेत्र में ‘एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा’ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है और कौवों में इसका संक्रमण होने का पता चला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अब तक घरेलू पक्षियों में इसका कोई मामला सामने नहीं आया है और इस स्तर पर पक्षियों को मारने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने बताया कि एच5एन1 बीमारी की सूचना के मद्देनजर जिलाधिकारी अरुण के. विजयन ने क्षेत्र के लिए अलर्ट जारी किया और प्राधिकारियों को इलाके में एहतियातन कदम उठाने का निर्देश दिया।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रोग की पुष्टि ‘कन्नूर रीजनल डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी’ के उप निदेशक ने की।

बयान में हालांकि कहा गया कि अब तक घरेलू पक्षियों में इसका कोई मामला सामने नहीं आया है।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सा अधिकारी और स्थानीय स्वशासन विभाग के संयुक्त निदेशक को इरिट्टी नगरपालिका एवं आसपास के क्षेत्रों में वायरस के संक्रमण को फैलने को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संक्रमण केवल एक कौवे में पाया गया है, इसलिए कोई प्रकोप या निगरानी क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है और पक्षियों को मारने की कोई आवश्यकता नहीं है।

बयान में कहा गया कि यदि मृत पक्षी मिलते हैं तो सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाते हुए नगरपालिका के लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें कैल्शियम कार्बोनेट के साथ पर्याप्त गहराई पर दफनाया जाएगा। इस निपटान प्रक्रिया में शामिल कर्मियों को दस्ताने, मास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहनने का निर्देश दिया गया है।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में