Madhavi Lata Video Viral : ‘हमने 500 करोड़ निकाल के रख दिए है’..! बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिला के कान में की पैसों की चर्चा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो..
Madhavi Lata Video Viral : 'हमने 500 करोड़ निकाल के रख दिए है'..! बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिला के कान में की पैसों की चर्चा, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Madhavi Lata Video Viral
Madhavi Lata Video Viral : लोकसभा चुनाव 2024 में चौथे चरण का मतदान कल यानि 13 मई को होगा। हॉट सीट हैदराबाद पर भी वोटिंग इसी दिन होगी। लोकसभा चुनाव 2024 में तीन चरण का मतदान हो चुका है। लोकसभा की कुल 543 में से 283 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। मतलब भारतीय आम चुनाव 2024 का आधा सफर पूरा हो गया है।
Madhavi Lata Video Viral : साल 2024 में चुनाव में हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की टिकट पांचवीं बार प्रत्याशी हैं। चुनाव चिह्न पतंग वाली AIMIM के ओवैसी के अलावा भाजपा की कोम्पेला माधवी लता, बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव, कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर व एआईएमईपी के नौहेरा शेख चुनाव लड़ रहे है।
बता दें कि माधवी लता ने जोरशोर से प्रचार प्रसार किया है। इतना ही नहीं उनके प्रचार के लिए अमित शाह ने तक रैली कर जनता को संबोधित किया था। इस समय सोशल मीडिया पर माधवी लता काफी सक्रिय है। उनके वीडियो और बयान भी जमकर वायरल हो रहे है। चुनाव के बीच एक वीडियो उनका काफी वायरल हो रहा है जिसमें माधवी लता एक मुस्लिम महिला के कान में कहती हुई नजर आ रही है कि हमने 500 करोड़ हैदराबाद लोकसभा के लिए निकाल के रख दिया है, आप हमको जिताइए तो काम आएगा।
हमने 500 करोड़ हैदराबाद लोकसभा के लिए निकाल के रख दिया है, आप हमको जिताइए तो काम आएगा- माधवी लता ( बीजेपी उम्मीदवार ) pic.twitter.com/3yIZJ39pEA
— Priya singh (@priyarajputlive) May 12, 2024
असदुद्दीन ओवैसी vs माधवी लता
- आम चुनाव 2024 में एक तरह हार्डकोर मुस्लिम सियासत करने वाले असदुद्दीन ओवैसी की हिंदूत्व की फॉयरब्रांड नेता माधवी लता से सीधी टक्कर है।
- 221 करोड़ की सपंत्ति की मालकिन माधवी लता तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं।
- IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय की ओर से माधवी लता को वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है।
- माध्वी लता पेशे से एक डॉक्टर व भरतनाट्यम नर्तकी हैं। विरिंची नाम से अस्पताल चलाती हैं। कट्टर हिंदू चेहरा हैं। पीएम मोदी भी इनकी तारीफ कर चुके हैं।

Facebook



