उत्तराखंड में भाजपा ने बिहार में राजग को मिली जीत का जश्न मनाया, धामी भी हुए शामिल

उत्तराखंड में भाजपा ने बिहार में राजग को मिली जीत का जश्न मनाया, धामी भी हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 10:22 PM IST

देहरादून, 14 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने शुक्रवार को यहां राज्य पार्टी मुख्यालय में बिहार में राजग को मिली शानदार जीत का जश्न मनाया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर उसकी धुन पर जमकर नृत्य किया तथा एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। इस अवसर पर जमकर पटाखे भी चलाए गए ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि बिहार की जनता ने झूठ, भ्रम, और नकारात्मक राजनीति को सिरे से नकार दिया है तथा परिवारवाद और जंगलराज को दरकिनार कर सुशासन को पुनः तरजीह दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी डबल इंजन की सरकारें लगातार राज्यों को विकास की पटरी पर दौड़ा रही हैं, तभी लगातार जनता का विश्वास हमें मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और अन्य सभी प्रदेशों में, जहां चुनाव होने हैं, वहां की जनता भी कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही है।

इससे पूर्व कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार चुनाव में राजग को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के गहरे विश्वास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश बताता है कि राज्य स्थिर सरकार, बेहतर शासन और निरंतर प्रगति चाहता है।

इस मौके पर उन्होंने बिहार की जनता और चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को बधाई भी दी ।

भाषा दीप्ति

राजकुमार

राजकुमार