सपने देख रही भाजपा, तमिलनाडु की राजनीति में उसके लिए कोई जगह नहीं: कनिमोई

सपने देख रही भाजपा, तमिलनाडु की राजनीति में उसके लिए कोई जगह नहीं: कनिमोई

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 02:52 PM IST

तिरुपुर, 29 दिसंबर (भाषा) द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की वरिष्ठ नेता कनिमोई ने तमिलनाडु में पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में अस्थिरता की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए “कोई जगह नहीं है।”

कनिमोई तिरुपुर के पल्लाडम में द्रमुक की महिला शाखा के सम्मेलन से पहले संवाददाताओं से मुखातिब थीं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज शाम चार बजे इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन ने दावा किया था कि राज्य में द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन अगला चुनाव नहीं जीतेगा।

नागेंद्रन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कनिमोई ने कहा कि वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकतीं।

द्रमुक नेता ने कहा, “उन्हें सपने देखने दीजिए। इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन उन्हें यह जरूर पता होना चाहिए कि तमिलनाडु की राजनीति में भाजपा के लिए कोई जगह नहीं है।”

द्रमुक की पश्चिम जोन महिला शाखा तिरुपुर के पल्लाडम के पास 150 एकड़ परिसर में ‘विजयी तमिल महिलाएं’ विषय पर सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन को कोंगू क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने के द्रमुक सरकार के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।

कोंगू क्षेत्र लंबे समय से ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का गढ़ माना जाता रहा है।

कनिमोई ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य संगठनात्मक शक्ति और जमीनी स्तर पर निरंतर जुड़ाव दोनों को प्रदर्शित करना है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल