Karnataka Gang War Video: ये देखिए कर्नाटक का कांग्रेस मॉडल.. बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, शख्स को कार ने कुचला, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने कसा तंज
Karnataka Gang War Video: ये देखिए कर्नाटक का कांग्रेस मॉडल.. बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में गैंगवार, शख्स को कार ने कुचला
Karnataka Gang War Video
Karnataka Gang War Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वारयल हो रहा है, जिसमें बीच सड़क पर गैंगवार देखने को मिला। वीडियो में कार में सवार दो समूहों को एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो कर्नाटक के उडुपी और मणिपाल के बीच नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की पोल खोलता ये वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है।
Read More: Umang Singhar on Mohan Yadav : स्कूलों की छुट्टियों में भी बांटा जा रहा ‘मिड डे मील’ का खाना, नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार पर साधा निशाना
इस वीडियो को मोदी समर्थक जितेंद्र प्रताप सिंह ने शेयर करते हुए कर्नाटक का कांग्रेस मॉडल बताया। एक्स पर वीडियो शेयर कर पोस्ट में जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मॉडल यह कल की बेलगावी के गैंगवार की वीडियो है कर्नाटक के कांग्रेस शासन में अब गैंगवार, महिलाओं का बलात्कार, हत्याएं, सीरियल बम ब्लास्ट, गांजा और अफीम, रेव पार्टी, कांग्रेस के नेता के जीतने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे यह सब लग रहे हैं हिंदू एकदम दहशत में डरकर जी रहा है अगर आप अपने भी राज्य में इसी मॉडल का शासन चाहते हैं तो बेशक आप कांग्रेस को वोट दे सकते हैं।
Read More: Rajasthan Government: अब तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी से सफाई कर्मियों को मिलेगी राहत, सरकार ने जारी किए ये आदेश
वायरल वीडियो में आप देखेंगे की एक कार सफेद रंग की है और दूसरी ग्रे रंग की। सफेद रंग की कार बैक गियर में आते हुए ग्रे कार को जोरदार टक्कर मारती है। इसके बाद दोनों कारों में से कुछ लोग उतरते हैं और एक दूसरे पर हमला करने लगते हैं। इतना ही नहीं कार सड़क पर तेजी से इधर-उधर दौड़ती है और फिर दूसरे गैंग के एक युवक को रौंदती हुई आगे बढ़ जाती है। कार से रौंदे जाने के बाद शख्स घायल होकर जमीन पर गिर जाता है, जिसके बाद उसके शरीर में कोई हलचल होते नजर नहीं आती है। मामला यहां भी शांत नहीं होता, इसके बाद भी बहुत देर तक दोनों कार में सवार लोग लड़ते रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



