चुनाव से पहले भाजपा ने दिग्गज नेता को पार्टी से निकाला, बेटे की इस धर्म की युवती से लव मैरिज बनी वजह
चुनाव से पहले भाजपा ने दिग्गज नेता को पार्टी से निकाला, बेटे की इस धर्म की युवती से लवै मैरिज बनी वजह! BJP Fired Nazir Ahmad
Amarwada Assembly Election 2023
लद्दाख: BJP Fired Nazir Ahmad भाजपा नेताओं के दिन इन दिनों ठीक नहीं चल रहे हैं, उनके खिलाफ महिलाओं से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर महिला नेत्रियों के भी लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जहां एक ओर असम की भाजपा नेत्री का आपत्तिनजक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। तो वहीं दूसरी ओर बिहार की एक नेत्री की तस्वीरें वायरल हो रही है। ऐसा ही एक मामला लद्दाख से सामने आया है, जहां भाजपा नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
BJP Fired Nazir Ahmad मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख भाजपा के 74 वर्षीय प्रदेश उपाध्यक्ष नजीर अहमद को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है, क्योंकि उनका बेटा एक महीने पहले एक बौद्ध महिला के साथ भाग गया था।
निष्कासन आदेश बुधवार को पार्टी की एक कार्यकारी बैठक के बाद लद्दाख भाजपा प्रमुख फुंचोक स्टैनज़िन द्वारा जारी किया गया था। भाजपा की लद्दाख इकाई ने अपने बयान में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उनके बेटे द्वारा एक बौद्ध लड़की के साथ भगाने के संवेदनशील मुद्दे में उनकी संलिप्तता के बारे में इससे पहले उन्हें स्पष्टीकरण देने का अवसर दिया गया था।
बीजेपी ने एक बयान में कहा कि पलायन लद्दाख में सभी धार्मिक समुदायों के लिए अस्वीकार्य है क्योंकि यह क्षेत्र के लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को खतरे में डालता है। वहीं, निष्कासित भाजपा नेता ने कहा कि उनका परिवार भी बौद्ध महिला के साथ उनके बेटे मंजूर अहमद की शादी के खिलाफ था और उन्हें नहीं पता कि वे पिछले एक महीने से कहां रह रहे हैं।
Read More: छत्तीसगढ़ का फरार बड़ा खाईवाल गिरफ्तार, गोवा में बैठकर कर रहा था ये काम
भाजपा नेता के बेटे और बुद्ध महिला ने एक महीने पहले शादी की थी और तब से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के वफादार वरिष्ठ नेता अहमद ने कहा कि वह सऊदी अरब में हज यात्रा पर थे जब उनके बेटे और महिला ने अदालत में शादी कर ली। निष्कासित भाजपा नेता ने कहा, “मेरा बेटा 39 साल का है और जिस महिला से उसने शादी की है वह 35 साल की है। मेरा मानना है कि दोनों ने 2011 में ही निकाह कर लिया था। पिछले महीने, जब मैं हज यात्रा पर था, तब उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी।”

Facebook



