जयपुर, दो सितंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सुशासन के मानकों पर खरा उतरते हुए आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं पर अमल के लिए उनकी नियमित निगरानी करें और संबंधित विभागों से समन्वय करके भूमि आवंटन व टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए ताकि समय पर लोगों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।
शर्मा यहां राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से काश्तकारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में नवाचार कर रहा है।
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब